Saturday, June 18, 2022

तेरे दिल के किसी कोने में अपना घर बनाऊं तो




तेरे दिल के किसी कोने में अपना घर बनाऊं तो
बिना दस्तक दिए आना अगर मैं याद आऊं तो

गलतफहमी सही लेकिन मुझे इतना बता दो तुम
क्या खुद तो रोक पाओगी अगर मिलने बुलाऊं तो

तेरे पहलू से गुजरेगी मेरी यादें सबा बनकर
उसे एक बार छू लेना अगर मैं याद आऊं तो

मुझे तुमसे मोहब्बत है अगर मैं बोल न पाया
समझ लेना इशारों से अगर नज़रे चुराऊं तो

तेरी दहलीज पर आकर मुझे वापस नहीं जाना
मुझे बाहों में भर लेना अगर मैं दूर जाऊं तो

                     - Muhammad Asif Ali (Indian Poet)

No comments:

Post a Comment

For approvel

https://infofamouspeople.com/famous/muhammad-asif-ali.htm?Type=VerifyAccount&expire=2022-10-12